यह मोहल्ला क्लास सभी गांव के अलग-अलग टोलों और मोहल्लों में चलेगी। इसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित किए जाएंगे। शिक्षक के साथ-साथ वॉलेंटियर भी इस कार्य में लगाए जाएंगे। वे बच्चों को छोटे-छोटे समूह में बुलाएंगे और कोविड के मानकों का पालन करते हुए उन्हें पढ़ाएंगे। हर दिन एक शिक्षक दो से तीन मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बुलाया जाएगा। जो बच्चे इसमें आने को इच्छुक होंगे, उन्हें अपने अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। बच्चों को हो रही असुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।68 फीसदी बच्चों के पास सुविधा नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन पढ़ाई नही कर पा रहे है।मोहल्ला क्लास में स्थानीय वोलेंटियर का सहयोग भी लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment