लेकिन घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया गया. जबकि दो भागने में सफल हो गए. पकड़े गए चारों युवकों की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में रोहित मुखी के पॉकेट से ब्राउन शुगर की पुड़िया, रितिक घोष के पेंट के दाएं पॉकेट से ब्राउन शुगर की 7 पुड़िया और 315 बोर का लोडेड देशी पिस्टल, शाहरुख खान के पास से तीन पुड़िया ब्राउन शुगर और अभिषेक लाल के पॉकेट से तीन पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया चारों के पास से कुल 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जिसका वजन 2.1 ग्राम बताया गया है. उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जबकि गई है जिसका नंबर जे एच 05 सीआई/ 425 है. एक विवो कंपनी का मोबाइल भी उनके पास से जप्त किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी पिस्तौल की बरामदगी और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले की गिरफ्तारी पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
Sunday, June 27, 2021
ब्राउन शुगर और अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment