Sunday, June 27, 2021

ब्राउन शुगर और अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार।


सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट द्वारा नशा उन्मूलन के लिए गठित टास्क फोर्स ने कदमा न्यू रानीकुदर मैदान के पास छापेमारी कर चार युवकों को ब्राउन शुगर और एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए हेड क्वार्टर टू डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया रोहित मुखी उर्फ कुणाल एल आई सी ग्राउंड फॉम एरिया कदमा का रहने वाला है. जबकि ऋतिक घोष न्यू रानी कुदर का, शाहरुख खान भी न्यूरानी कुदर रोड नंबर 5 रिवर व्यू कॉलोनी का तथा अभिषेक पाल एक्सटेंशन रोड नंबर 3 रानी कुदर के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि कदमा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू रानी कुदार सरकारी देसी शराब दुकान के बगल में खुला मैदान के पास सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की. पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई.
लेकिन घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया गया. जबकि दो भागने में सफल हो गए. पकड़े गए चारों युवकों की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में रोहित मुखी के पॉकेट से ब्राउन शुगर की पुड़िया, रितिक घोष के पेंट के दाएं पॉकेट से ब्राउन शुगर की 7 पुड़िया और 315 बोर का लोडेड देशी पिस्टल, शाहरुख खान के पास से तीन पुड़िया ब्राउन शुगर और अभिषेक लाल के पॉकेट से तीन पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया चारों के पास से कुल 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जिसका वजन 2.1 ग्राम बताया गया है. उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जबकि गई है जिसका नंबर जे एच 05 सीआई/ 425 है. एक विवो कंपनी का मोबाइल भी उनके पास से जप्त किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी पिस्तौल की बरामदगी और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले की गिरफ्तारी पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment