Tuesday, June 1, 2021

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द,केंद्र सरकार ने लिया फैसला ।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया कि इस साल 12वीं की परीक्षा को रद्द किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे जरूरी है और बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता है। कोरोना महामारी के इस तनावग्रस्त माहौल में बच्चों पर परीक्षा का अत्यधिक तनाव होना सही नहीं है। कई राज्यों ने भी बच्चों की परीक्षाओं को लेकर संवेदनशीलता दिखाई है। इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इस साल की सीबीएसई की 12वीं को परीक्षा को रद्द किया जाता है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परिणाम अच्छी तरह से परिभाषित मानदंडों के अनुसार निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से तैयार किए जाएं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर से भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment