दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
जमशेदपुर गदरा पंचायत अंतर्गत तिलकनगर पेट्रोल पंप के समीप स्थित एसएस इंटरप्राइजेज के मालिक शैलेंद्र सिंह पर सार्वजनिक रास्ता का अतिक्रमण कर उसे बंद कर देने का आरोप बस्ती वासियों ने लगाया है। इसकी शिकायत बस्ती वासियों ने धालभूम एसडीओ से की। एसडीओ को सौंपे मांग पत्र में बस्ती वासियों ने कहा कि तिलकनगर बस्ती के लोग एसएस इंटरप्राइजेज के बगल में स्थित रास्ते का इस्तेमाल वर्षों से आवाजाही के लिए कर रहे हैं। बस्ती वासियों का कहना है कि स्थानीय लगभग 50 लोगों ने शैलेंद्र सिंह से ही जमीन खरीद कर घर बनाया है। बिक्री केवाला ( sale deed) में भी तिलक नगर रोड नंबर एक के रास्ते का जिक्र है। लेकिन शैलेंद्र सिंह ने जबरन उक्त रास्ते को बंद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर बस्ती वासियों ने शैलेंद्र सिंह पर यह भी आरोप लगाया कि एसएस इंटरप्राइजेज से सटे 75 फीट चौडे सरकारी नाला के बगल से होकर एक सार्वजनिक रास्ता बस्ती में आता था। उक्त नाले को भी उन्होंने डस्ट एवं आयरन स्लैग गिरा कर नाले की चौड़ाई काफी पतला कर दिया है। जिससे उस ओर से होकर आने जाने में भी लोगों को खासी परेशानी हो रही है। बस्ती वासियों ने एसडीओ से अतिक्रमण किए गए दोनों रास्तों को मुक्त कराने की मांग की।
No comments:
Post a Comment