दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही थी कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को ख़त्म करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी लेकिन झारखंड सरकार ने मौजूदा हालात में आंशिक लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) को समाप्त करने के फैसले को मंजूरी नहीं दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट में लोगो से अनलॉक-1 पर राय मांगने के बाद यह संभावना बढ़ गयी थी कि 3 जून 2021 से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी लेकिन यह संभावना गलत साबित हुई।
मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा। रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, सरायकेला-खरसावां, देवघर समेत कुल 9 जिलों में लॉकडाउन जैसा चल रहा था वैसा ही रहेगा। सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक इन शहरों में जैसे दुकानें और प्रतिष्ठान खुलती थी वैसे ही खुलेंगी। इसके अलावा बचे हुए 15 जिलों में सभी दुकानों को शर्तों के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया है।
जिला के अंदर आने जाने के लिए ई-पास की पाबंदी को हटा दिया गया है, किन्तु दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास का होना आवश्यक है। शादी समारोह में और अंतिम संस्कार में जैसे 24 जिले में नियम लागू थे वैसे ही नियम लागू रहेंगे।
No comments:
Post a Comment