अपराधियों ने बोकारो के चिकिसिया में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन तोड़कर ले जाने का प्रयाश किया, घटना के संबंध में बताया जाता है की बीते रात्रि 12.40 में अपराधियों ने एटीएम तोड़कर कैश बॉक्स को निकाल कर उसमे पड़ा कैश लूट लिए और के बॉक्स को पास के खेत मे फेंक कर चलते बने। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी। एटीएम में लगे सीसीटीवी को जब पुलिस ने खंगाला तो उसमे 2 लोगों देखा गया है, दोनो लोगों ने पीपीईकीट और रेनकोट पहनकर आये थे। चोरों ने सीसीटीवी पर मट्टी लगाकर सिसीटीवी से खुद को बचाने की कोशिश की, घटना चास मुसफसील थाना क्षेत्र के चिकिसिया बैंक ऑफ इंडिया की है।
No comments:
Post a Comment