Saturday, May 22, 2021

बीज वितरण कार्यक्रम के तहत विधायक मंगल कालिंदी ने किया बीज का वितरण।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

झारखण्ड कृषि पशुपालन एव सहकारिता विभाग अन्तर्गत स्वीकृत योजना बीज विनिमय कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला को प्राप्त धान बीज के वितरण की शुरूआत जमशेदपुर प्रखण्ड के नरंगा क्षेत्र के गुरमा लैम्पस से की गयी। बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिन्दी द्वारा किया गया ।  
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रभारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अनिता कुमारी, सहायक तकनीकी
प्रबंधक शशीकला कुमारी एवं 11 किसान उपस्थित हुए। आज किसानों को धान बीज प्रभेद एम०टी०यू०-7029 का वितरण कोविड का दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए किया गया।
किसान शिवंशकर विसुई, जयप्रकाश विसुई एवं दुखीराम मुर्मू ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया इस वर्ष खरीफ मौसम के पूर्व ही धान बीज मिलने से हमलोग काफी खुश हैं। किसानों को कोरोना जैसी विपदा में सरकार के तरफ से अनुदान पर बीज मिलने से छींटा एवं बुआई का कार्य ससमय कर सकेंगे। गुरमा लैम्पस को धान बीज प्रभेद एम0टी0यू0-7029 प्राप्त हुआ है जिसे 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों के लिए उपलब्ध है। धान के अतिरिक्त मक्का, रागी बीज भी 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लैम्प्स उपलब्ध होगा।

No comments:

Post a Comment