Saturday, May 22, 2021

नियमो के उल्लंघन पर बिहार में नवविवाहित दूल्हा दुल्हन का कटा चालान।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण और कोरोना से लगातार हो रही मौत पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया जिसमें आवश्यक सेवाओं को बाहर रखा गया।लेकिन बिहार में कई जिलों लॉकडाउन के उल्लघन की लगातार खबरे आ रही है।लोग ना तो मास्क का प्रयोग कर रहे है और न ही सोशल डिस्टेंस का ही पालन कर रहे है यही कारण है की बिहार में कोरोना के संक्रमण लगातार फेल रहा है। इस
 क्रम में बिहार के जहानाबाद जिला मेे लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान बिना वजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई व जुर्माना भी पुलिस प्रशासन द्वारा वसूला जा रहा है। वही कई लोगो को चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया।
वहीं नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप यहां एसडीओ एसडीपीओ के नेतृत्व में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बिना काम के सड़क पर घूम रहे कई युवाओं को बीच सड़क पर पुशअप (सपाटा) कराए गए और हिदायत देकर उनको छोड़ा गया कि दोबारा सड़क पर ना घूमे। और कुछ लोगों का चालान भी काटा गया। वहीं, दूसरी तरफ आम दिनों की तरह सड़को पर चल रही दर्जनों बाइक एवं चारपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया। इस दौरान एक नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन भी बगैर मास्क के पकड़े गए। जिसके बाद एसडीओ निखिल धनराज ने इन लोगों का भी चालान काटा एवं भविष्य में सुरक्षित और अनुशासित जीवन जीने की नसीहत दी। एसडीओ निखिल धनराज ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह सड़कों पर ना घूमे और लॉकडाउन का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण को जल्द से जल्द रोका जा सके।

No comments:

Post a Comment