दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के नेताओं में भाजपा में जाने की होड़ मची थी, वही अब विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के साथ ही एक बार फिर से नेताओं के दलबदल का सिलसिला शुरू होता दिख रहा है। टीएमसी से भाजपा में गए नेताओ को अब पछतावा हो रहा है, वे खुले तौर पर भाजपा में शामिल होने को अपनी एक बड़ी भूल स्वीकार कर रहें और घर ( टीएमसी) वापसी के लिए पार्टी सुप्रीमो को पत्र भी लिख रहे है। पिछले दिनों सोनाली गुहा द्वारा लिखी गई पत्र वायरल हुआ तो बीजेपी कुनबे में हलचल मच गई। अब टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले दो और नेताओं ने ममता बनर्जी के पाले में आने की बात कही है। मालदा जिला परिषद की सदस्य सरला मुर्मू और उत्तर दिनाजपुर से पूर्व विधायक अमोल आचार्य भी भाजपा में जाने को एक बड़ी गलती मान रहे है। सरला मुर्मू का कहना है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है और वह अब वापस आना चाहती हैं। वहीं उत्तर दिनाजपुर से पूर्व विधायक अमोल आचार्य का कहना है कि टीएमसी के सीनियर नेताओं के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई गलत है और इस वजह से ही वह बीजेपी छोड़ना चाहते हैं। आपको बता दें की सरला मुर्मू को टीएमसी की ओर से विधानसभा चुनाव में हबीबपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था। हालांकि चुनाव से पहले ही वो बीजेपी मैं शामिल हो गई थी । वहीं अमोल आचार्य की बात करें तो इस बार उन्हें नामांकन से रोक दिया गया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन वहां भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। अब जबकि टीएमसी भारी बहुमत से जीतकर पश्चिम बंगाल में सरकार बना चुकी है तब टीएमसी से भाजपा में गए नेताओं के अंदर घर वापसी की बेचैनी कुछ ज्यादा बढ़ गई है। कुछ ज्यादा पाने की ख्वाइश में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा था लेकिन उन्हे ना तो माया मिली और ना ही राम के दर्शन ही कर पाए।अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हो रहा है।वो टीएमसी में वापसी कर अपनी गलती सुधारना चाहते है। वे लगातार टीएमसी के नेताओं के संपर्क में हैं।पार्टी सुप्रीमो की स्वीकृति मिलते ही भाजपा कुनबा में एक बार फिर हलचल बढ़ेगा लेकिन इस बार लोग घर वापसी यानि बीजेपी से टीएमसी जाने की होड़ मचेगी।
No comments:
Post a Comment