कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
जमशेचपुर के स्वर्णरेखा और पार्वती घाट में सैकड़ों की संख्या में अस्थि कलश बिखरे पड़े है लेकिन अब तक इनको नदी में प्रवाहित कर मोक्ष प्रदान करने की बीड़ा कोई उठाने को तैयार नहीं है ना मृतक के परिजन और ना ही कोई स्वयं सेवी संस्था।दरअसल इस कोरोना ने अपनो को अपनो से दूर कर दिया है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का प्रशासन द्वारा कठोरता से पालन कराने का परिणाम भी दिख रहा है जहां कोरोना का संक्रमण कम हुए है वहीं मौत की दर में भी कमी आ रही है। लेकिन कोरोना के दूसरे लहर ने जहां देश में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया,वहीं शून्य होती मानवीय संवेदनाओं से भी हमे रूबरू करा दिया है। कोरोना इस सदी का अबतक सबसे बड़ा त्रासदी है।
No comments:
Post a Comment