दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान यास में ll बंगाल व ओडिशा के तटों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में सोमवार देर रात व मंगलवार से तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के अन्य जिलों में भी इसका असर दिखेगा।जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला अधिकारियों को चक्रवात यास से निपटने के आवश्यक निर्देश दिए।वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।चक्रवात यास कोनलेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा, आंध्र समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट किया गया है।
चक्रवात यास का प्रभाव मंगलवार से ही झारखंड में दिखेगा। इस दौरान क वहीं एनडीआरएफ ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। एनडीआरएफ की सौ से अधिक टीमें झारखंड समेत 5 राज्यों में तैनात हैं।
चक्रवाती तूफान 'यास' के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला केे उपायुक्तत ने सभी कम्पनी प्रबन्धन से आह्वान- बारिश व तूफान को देखते हुए 26 व 27 मई को 'मिनिमम वर्क फोर्स' को कार्यस्थल पर बुलाएं।वहींं उन्होंने निर्देश दिया है कि आवश्यक सेवाओंं को छोड़कर 26 व 27 मई को सभी बाजार, दुकान बंद रहेंगेे। उन्होंने निर्देश दियाा कि वैक्सीनेशन व हाउस टू हाउस सर्वे कार्य भी 26 व 27 मई को नहीं होंगे। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे चक्रवात यास के दौरान घरों सेेे ना निकले तेज आंधी और तूफान में पेड़ के नीचे ना रुके। उपायुक्त द्वारा तटीय इलाकों सेे लोगों को सुरक्षित स्थानो में ले जाने निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। चक्रवात यास को देखते हुए जिले में एनडीआरएफ की इनको अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 26 मई को रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, देवघर, धनबाद, दुमका, साहिबगंज में वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी। 27 और 28 को रांची-खुंटी समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment