Tuesday, May 25, 2021

सुबोध कुमार जायसवाल बने सीबीआई के निदेशक, दो साल का होगा कार्यकाल


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जयसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई )का नया निदेशक बनाया गया है, इसकी अधिकारिक घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई। यह पद सीबीआई के डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला के सेवानिवृति के बाद से खाली था। श्री जयसवाल महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रहे हैं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के महानिदेशक कार्यरत थे। सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चयन समिति की बैठक हुई। चयन समिति द्वारा सीबीआई निदेशक पद के लिए जिन तीन नामों पर चर्चा हुई,उनमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वी. एस. के. कौमुदी के नाम शामिल थे। गहन विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा सुबोध कुमार जयसवाल के नाम पर मुहर लगा दी गई।चयन समिति में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और और भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन्ना मुख्य रूप से शामित थे। सीबीआई निदेशक के तौर पर सुबोध कुमार जयसवाल का कार्य काल दो वर्षों का होगा।



No comments:

Post a Comment