Tuesday, May 25, 2021

विधायक मंगल कालिंदी ने टीकाकरण केंद्रों का लिया जायजा

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

 कोरोना के दूसरे लहर ने जिस प्रकार प्रभावित किया इसको देखते हुए कोरोना के तीसरे लहर से पहले ही  उससे बचाव के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहरी, अर्द्ध शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत में युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कर्म jमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज उर्दू मिडिल स्कूल मखदुमपुर और बालक मध्य विद्यालय जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंचकर जायजा लिया। विधायक ने दोनों टीकाकरण केंद्रों में उपस्थित अधिकारियों से चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की और साथ ही टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यह एक वैश्विक महामारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वेक्सिन लेना जरूरी है । उन्होंने कहा कि वैक्सिंन लेने के बाद भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने से आपकी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी लेकिन संक्रमण का खतरा बना रहेगा ऐसे में आप सबों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना चाहिए साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी जरूरी है।मौके पर जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment