दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में एसबीआई ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए यह एलान किया है की अब केवाईसी कराने के लिए ग्राहकों को बैंक आने की जरूरत नहीं है।बैंक के अनुसार देश के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन की स्थिति है ऐसे में लोग अपने घरों से ही रजिस्टर्ड ईमेल और पोस्ट ऑफिस जैसे माध्यम से अपना केवाईसी वेरिफिकेशन करवा सकते है।
के वाई सी ना करवाने की स्थिति में आपके खातों के लेन देन पर रोक लगाई जा सकती है। बता दें आरबीआई के नियमों के मुताबिक ग्राहकों को निश्चित समय के बाद अपने केवाईसी को अपडेट कराना होता है। हर दो साल पर के वाई सी अपडेट करना पड़ता है। यह कैटेगरी वैल्यू और ट्रांजैक्शन के आधार पर तय किया जाता है। केवाईसी के अपडेट के समय खाताधारक के नाबालिग होने और उसकी उम्र 10 साल से कम होने पर जो अकाउंट को ऑपरेट कर रहे हैं उनका आईडी प्रूफ लगेगा । वहीं अगर नाबालिग खुद अकाउंट ऑपरेट कर रहा है, तो उस स्थिति में व्यक्ति की पहचान या घर के पते के वेरिफेशन की प्रक्रिया दूसरे सामान्य केस के समान होगी। अगर आप एनआरआई हैं और एसबीआई में आपका अकाउंट है तो आप अपना पासपोर्ट या रेजीडेंस वीजा कॉपी दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment