कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को काफी बुरी तरह प्रभावित किया है। अब तक करोड़ों लोग कोरोना का शिकार हुए हैं और लाखों लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में लोग अस्पताल जाने बेहतर अपने घर पर ही अपने स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच कर अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रख रहे है।लोगो को स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच के लिए जो मेडिकल उपकरण की आवश्यकता पड़ रही थी उसमे प्रमुख रूप पल्स ऑक्सीमीटर (Pulse Oximeters) जो इन दिनों के काफी अहम रोल निभा रहा है। आम तौर पर ज्यादातर परिवार में एक ऑक्सीमीटर मिल ही जायेगा, लोग बराबर अपना ऑक्सीजन लेवल का जांच कर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे है।इधर ऑक्सीमीटर के मांग बढ़ने के कारण निर्माताओं ने ऑक्सीमीटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। लेकिन अब आप बिना ऑक्सीमीटर के ही अपना ऑक्सीजन लेवल प्लस रेट की जांच एक मोबाइल एप के माध्यम से कर सकेंगे। जी हां, हाल ही में कोलकाता के एक कंपनी केयर नाउ हेल्थकेयर ने एक मोबाइल ऐप डेवलप की है जो कि ऑक्सीमीटर की जगह पर इस्तेमाल की जा सकती है। इस मोबाइल ऐप का नाम केयर प्लिक्स वाइटल CarePlix Vital है। इस एप के माध्यम से आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल, पल्स और रेसप्रेशन रेट्स की जांच अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकेंगे है। इस मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन के रियर कैमरे और फ्लैशलाइट पर उंगली रखनी है। कुछ सेकंड के अंदर ही ऑक्सीजन सेटुरेशन (SpO2), पल्स और रेसिपिरेशन लेवल डिस्प्ले पर नजर आता है।
CarePlix वाइटल के मोनासिज पॉल ने बताया की इस एप का क्लिनिकल ट्रायल 2021 में सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल हॉस्पिटल कोलकाता में 1200 लोगों पर किया गया था। उन्होंने बताया कि इन टेस्टिंग को हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के साथ किया गया था और यह खासतौर पर ओपीडी में ही हुए थे। टेस्टिंग के दौरान यह पाया गया कि केयरप्लिक्स वाइटल हार्ट की धड़कन की 96 फीसदी तक और ऑक्सीजन सेटूरेशन की 98 फीसदी तक सही जानकारी दी थी।
No comments:
Post a Comment