कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के इस दौर में मैं आप सबों से निवेदन करता हूं कि आप अनावश्यक रूप से भीड़ में जाने से बचे मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
सिर मुंडाते ही ओले पड़ने लगे,कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस इस सरकार बने हुए 15 दिन भी नहीं हुए की नारदा जिन एक बार फिर प्रकट हो गया है आपको बता दें कि नागदा स्टिंग मामले में आज ममता सरकार के दो मंत्री सहित चार टीएमसी नेताओं को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया। सीबीआई द्वारा टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम मदन मित्रा सहित सुब्रत मुखर्जी और शुभन चैटर्जी टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी कि सूचना मिलते ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर के समक्ष काफी संख्या में जुट कर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। अपने मंत्री और नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से उन्हें गिरफ्तार करने को कहा। ज्ञातव्य हो कि 2016 में पश्चिम बंगाल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नारदा स्टिंग ऑपरेशन का टेप सार्वजनिक किया गया था। जिसमे आरोप था की टीएमसी के मंत्री विधायक नेताओं ने एक काल्पनिक कंपनी से नकद रिश्वत लेते हुए दिखे थे।2017 में इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने इस टेप के जांच करने के आदेश सीबीआई को दिया था। यह स्टिंग ऑपरेशन नारदा न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल ने किया था। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है पत्रकारों से बातचीत के क्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से यह कार्यवाही की गई है। महाराष्ट्र गुजरात आयाा समुद्री तूफान तो थम जाएगा लेकिन पश्चिम बंगाल में उठा यह राजनीतिक तूफान कब थमेगा यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।
No comments:
Post a Comment