कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
क्या आप फोन-पे, गूगल-पे, अमेजाॅन-पे या पेटीएम जैसे मोबाइल फोन वालेट का इस्तेमाल करते हैं ? यदि आपका ज़बाब हां है तो आपके लिए खुशखबरी है। आरबीआई ने नियमों में परिवर्तन कर अब डिजिटल वॉलेट यूजर्स के लिए कैश विड्रॉल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित कंपनियों को दिया है। अब आप फोन पे,गूगल पे,अमेजन पे या पेटीएम के माध्यम से भी एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसकी अनुमति दी है। इसके तहत एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड लेकर एटीएम में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सूत्रों के अनुसार फिलहाल यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंक ने अपने मोबाइल एप से उपलब्ध करा दी है, लेकिन अब यह सुविधा आपको इन फोन वॉलेट से भी मिलेगी। यही नहीं, अब फोन पे वाले गूगल पे या अमेजॉन पे वाले को पैसे भी भेज सकते हैं या मंगा सकते हैं। अब तक एक ही तरह के यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाते हैं। इस सुविधा को प्राप्त करने से पहले केवाइसी या नो योर कस्टमर की औपचारिकता पूरी कर लेनी होगी। लेकिन आप एक बार में 2000 रुपये ही निकाल सकेंगे और एक।महीने में अधिकतम 10000 निकल सकेंगे।
हालांकि यह सुविधा अप्रैल 2022 से लागू होगी, लेकिन तब तक आप मानसिक रूप से इसके लिए तैयार रहें। अभी तक इस तरह की सुविधा का लोग इंतजार कर ही रहे थे। वैसे अधिकांश दुकान, पेट्रोल पंप समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में फोन-पे, गूगल-पे या पेटीएम के लिए सीधे भुगतान की व्यवस्था थी, लेकिन कैश निकालने और दूसरे फोन वॉलेट में पैसे भेजने की सुविधा नहीं थी। जो अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment