Sunday, May 16, 2021

आर्थिक तंगी का सामना कर रहे बरही के पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से बकाए पेंशन की भुगतान कराने की लगाई गुहार।

दोस्तों नमस्कार
 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचे। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। स्वस्थ रहे मस्त रहें।

हाल के दिनों में राजनीति का स्वरूप बिल्कुल बदल गया है अब राजनीति जनसेवा के लिए नहीं अपितु अर्थोपर्जन का माध्यम बन कर रह गया है। अब तो राजनेता आमलोगों को अच्छे दिन का वादा कर आश्वासन की रेवड़ी बांट कर धूल उड़़ाते बड़ी गाड़ियों में बैठ निकल जाते है और आम जनता को खैरात में मिली आश्वासन की रेवड़ी पर ही संतोष करना पड़ता है। यह राजनीति का एक पहलू हो सकता है लेकिन राजनीति का दूसरा पहलू भी है जहां जनप्रतिनिधि चमक-दमक से दूर अपने जनता के लिए जीते मरते हैं उनके बीच में रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों को विकट समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला झारखंड में प्रकाश में आया है झारखंड में हजारबाग जिले के बरही विधानसभा से 1990 में जनता के समर्थन से विधायक बने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम लखन सिंह आज आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं करो ना संक्रमित अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं पूर्व विधायक राम लखन सिंह में विधानसभा सचिव उप सचिव को बताएं पेंशन का भुगतान करने का निवेदन किया वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताएं पेंशन का यथा शीघ्र भुगतान कराने की गुहार लगाई। पूर्व विधायक द्वारा लिखे गए पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि रांची के निजी अस्पताल में उनकी पत्नी आईसीयू में इलाजरत है इसलिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से चंपारण के बेला पैक्स में बेचे गए धान की बकाए राशि लगभग 1लाख39हजार का भी भुगतान कराने की गुहार लगाई।1990 से 1995 तक बरही विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के विधायक रहे वयोवृद्ध रामलखन सिंह (90) ने बताया कि मैंने इमानदारी से काम किया। कई बड़े ऑफर को ठुकराया। कई आंदोलन चलाए। इसका खामियाजा भी मुझे झेलना पड़ा। पत्नी रांची में कोरोना से जूझ रही हैं। मैं अपने गांव में छतरपुरा में रह रहा हूं। देश और दुनिया की कोरोना बीमारी से हालत खराब है। ऐसे में लोगों की जान बचाने का संकट है। अब यह देखना होगा कि बरही विधानसभा के पूर्व विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से लगाई गुहार पर क्या कारवाई होता है।

No comments:

Post a Comment