दोस्तों नमस्कार
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में मैं आप सबों से निवेदन करता हूं कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचे ।मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरी दुनिया सहित भारत में भी जबरदस्त तबाही मचाई रखी है, जो अब भी बदस्तूर जारी है । देश में प्रतिदिन लाखों की संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे है, वहीं हजारों की संख्या में लोग मर भी रहे है। इन सबके के बीच वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का मानना है कि बहुत जल्द कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी आने वाली है जो बच्चों के लिए घातक है। बच्चों के लिए अब तक कोई वेक्सीन उपलब्ध नही है जिसको देखते हुए एक्सपर्ट समिति ने भारत बायोटेक के कोवेक्सीन का बच्चों पर ट्रायल करने की सिफारिश की थी, जिसको डीजीसीआइ की मंजूरी मिल गई । सरकार भी बच्चो के टीका अभियान में जुट गया है। बच्चो को टीका देने से पहले ट्रायल करना बेहद जरूरी है।जिसको देखते हुए बहुत जल्द पटना के एम्स में भारत बायोटेक के कोवेक्सीन का 2 साल से 18 साल तक के बच्चों पर ट्रायल शुरू की जाएगी । इसको सफल बनाने को लेकर एम्स प्रशासन भी सक्रिय गया है।जानकारी के मुताबिक इस संबंध में लगभग सभी तैयारी पूरी का ली गई है।शिशुरोग विशेषज्ञ की टीम बनाई गई है। इन्हीं की निगरानी में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा। एक से दो हजार बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की तैयारी है। जल्द ही बच्चों के अभिभावकों से ट्रायल में शामिल होने की अपील की जाएगी।
No comments:
Post a Comment