Thursday, May 27, 2021

विधायक ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा लोगों से धैर्य बनाए रखने की को अपील।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


 कोरोना संक्रमण के डर से राज्य में भय का माहौल है वहीं झारखंड सरकार के सचेतक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर के खरकई नदी के तटीय इलाकों का दौरा कर लोगो को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा।
यास तूफान के कारण  स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने 
गया जिससे निचले इलाकों में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिला प्रशासन द्वारा लोगो को राहत शिविर में जाने का अनुरोध भी क्या जा रहा है लेकिन लोग अपने घर को छोड़ कर तैयार नहीं। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए  विधायक स्वयं जुगसलाई पुरानी बस्ती , गरीब नवाज कॉलोनी, इस्लाम नगर , हबीब नगर आदि कई क्षेत्रों का दौरा किया और नदी किनारे की स्थिति का निरीक्षण करने के पश्चात विधायक मंगल कालिंदी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक ने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के जल जमाव वाले तटवर्ती क्षेत्रों का  भी जायजा लिया और वहाँ रहने वाले वैसे लोगों को समझाने का प्रयास किया जो राहत शिविर में नहीं पहुंचे थे।
विधायक ने तूफान और बाढ़ से हुए नुकसान पर आपदा अधिनियम के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी पीडि़तों को दिया है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, और उनका आभार व्यक्त किया।विधायक ने जनता से इस संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की। कहा कि प्रशासनिक स्तर पर पूरी मदद की जाएगी. क्षतिग्रस्त परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संकट में हम आपके साथ खड़े है।

No comments:

Post a Comment