Thursday, May 27, 2021

आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ दिल्ली में कराया मामला दर्ज।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

अपने बड़ बोलेपन से विवादों में बने रहने वाले बाबा रामदेव की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है, रामदेव द्वारा एक वीडियो जारी कर अपने गिरफ्तारी के लिए सरकार और आईएमए को खुली चुनौती दी है। कभी धरना स्थल से अपनी गिरफ्तारी के डर से भागने वाले सलवारी बाबा आज तमाम नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपनी गिरफ्तारी के लिए सरकार को खुली चुनौती दे रहें है। जाहिर है जिस प्रकार बाबा रामदेव द्वारा आधुनिक चिकित्सा पद्धति के संबंध गलत बयानबाजी की गई थी। उससे नाराज होकर आईएमए द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु एक पत्र लिखा गया था। उक्त पत्र के आलोक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिस प्रकार बाबा रामदेव को प्रेम पत्र लिखा गया, इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से बाबा रामदेव को केंद्र सरकार समर्थन प्राप्त है यही वजह है कि बाबा रामदेव द्वारा अपनी गिरफ्तारी को लेकर सरकार को खुली चुनौती दी जा रही हैै, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इधर एक बार पुनः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिल्ली के IP एस्टेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। संस्था का कहना है कि रामदेव ने एपिडमिक डिसीज एक्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन किया है। लिहाजा उनके खिलाफ केस दर्ज करतेे हुुए कार्रवाई की जाए। संस्था के महासचिव डॉ. जयेश लेले द्वारा यह शिकायत दर्ज करवाई गई है। डॉ. जयेश लेले के मुताबिक उनका दफ्तर आईपी एस्टेट थाने के इलाके में है। इसीलिए संस्था की तरफ से इस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। 
इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा ने बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा था। संस्था ने पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर रामदेव पर एक्शन लेने का अनुरोध किया है। आईएमए ने कहा है कि बाबा रामदेव कोरोनिल को बेचने के लिए फर्जी बयानबाजी कर रहे हैं जबकि डॉक्टर दिन रात अपने फर्ज में जुटे हुए हैं। बाबा रामदेव के बयान से डॉक्टर समुदाय में रोष भी है। एम्स के डॉक्टरों द्वारा बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया।
बाबा रामदेव के दो वीडियो वायरल होने के बाद एसोसिएशन ने उनको कानूनी नोटिस भेजकर 1000 करोड़ रुपये का दावा ठोका। वहीं बाबा रामदेव ने भी 25 सवाल पूछ कर विवाद को और बढ़ा दिया है। आईएमए के उत्तराखंड शाखा के सचिव डॉ अजय खन्ना ने अपने वकील के जरिए बाबा रामदेव को नोटिस भेजा। डॉक्टरों ने मांग की है कि 15 दिन के अंदर या तो आप वीडियो क्लिप के जरिये या लिखित में वो माफी मांगे अन्यथा उन पर सीआरपीसी की धारा 499 और धारा 500(मानहानि के प्रावधान) के तहत 1000 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया जाएगा। बड़ा सवाल यह है कि बाबा रामदेव द्वारा आधुनिक चिकित्सा पद्धति के खिलाफ दिए जा रहे अनर्गल बयान प्रायोजित है, जब आधुनिक चिकित्सा पद्धति अर्थात एलोपैथ द्वारा आर्युवेद को कार्य नहीं किया जाता है ऐसे में बाबा रामदेव को यह अधिकार किसने दिया कि वह आधुनिक चिकित्सा पद्धति के खिलाफ जो की प्रमाणिक है अनर्गल बयान दे। यह महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि आखिर सरकार द्वारा इस विवाद को समाप्त करने के लिए कड़े कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment