दोस्तों नमस्कार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण इस दौर में मैं आप समोसे निवेदन करता हूं कि आप भीड़ भाड़ में जाने से बचे। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
इस दौरान कोरोना वायरस में हो रहे बदलावों की चुनौतियों का भी सामना इन्हें करना पड़ रहा है। इस दौरान कई डॉक्टर और मेडिकल भी संक्रमित हुए और उनकी मृत्यु हो गई। बात अगर सिर्फ कोरोना के दूसरे लहर की ही बात करें तो देश अब तक लगभग कुल 270 डॉक्टरों की मृत्यु हो गई है जबकि अब तक कुल 748 डॉक्टरों ने पूरे कोरोना कल के दौरान मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित हुए और उनकी मृत्यु हो गई। एक
आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक 78 डॉक्टर्स की मौत बिहार में हुई है। इस सूची में आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिनकी संक्रमण से मौत हो गई थी।
आपको बता दे की सबसे अधिक 78 डॉक्टर्स की मौत बिहार में हुई है। वहीं आईएमए झारखंड के अध्यक्ष डॉक्टर शंभू प्रसाद ने बताया की झारखंड में कोरोना के दूसरे लहर में अब तक 6 डॉक्टरों की मृत्यु कोरोना से हुई है जबकि पहले चरण में लगभग 18 डॉक्टर की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई थी। वहीं उत्तर प्रदेश में 37, दिल्ली में 29 और आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्टरों की मौत हुई।
आइएमए कोविड-19 पंजीकरण के अनुसार, वैश्विक महामारी की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत संक्रमण से हुई थी। इस तरह अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 1018 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। आइएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने बताया कि, 'पिछले साल, भारत में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 चिकित्सक खो दिए हैं। वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर वे ही तैनात हैं।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हुई। 4529 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है।संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण दुनिया भर के संक्रमित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर भारत है।
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,58,09,302 हो गया है।
No comments:
Post a Comment