दोस्तों नमस्कार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में मैं आप सबों से निवेदन करता हूं कि आप अनावश्यक भीड़ भाड़ में जाने से बचें।मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।स्वस्थ रहें मस्त रहें।
वैज्ञानिकों के अनुसार कम से कम देश में 60% लोगों का अगर टीकाकरण हो जाता है तो कोरोना के संक्रमण का खतरा लगभग 80 से 90% तक कम हो जाता है लेकिन जिस रफ्तार से हमारे देश में टीकाकरण हो रहा है ऐसे में 6 महीना तो कम से कम लगेंगे इस बीच वैज्ञानिकों द्वारा की गई घोषणा के अनुसार कोरोना का तीसरा घर लहर भी आने वाला है जो विशेषकर बच्चों के लिए घातक हो सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी तक बच्चों के लिए कोई टीका भी उपलब्ध नहीं है। अच्छी खबर यह है कि डीसीजीआई द्वारा भारत बायोटेक को कोवैक्सिंन का बच्चों पर ट्रायल करने की अनुमति प्रदान की गई है आने वाले दिनों में बिहार के पटना एम्स में 2 वर्ष ले 18 वर्ष तक के बच्चों पर कोवैक्सिंन का ट्रायल किया जाएगा। अब बात अगर हम देश में चल रहे हैं टीकाकरण अभियान की करें तो आज तक (19/05/2021 ) पूरे देश में टीकाकरण के लिए कुल निबंधन 22,23,88,582 कब तक किए गए कुल टीकाकरण 18,64,04,495 जिसमे प्रथम डोज कुल 14,53,28,577 जबकि दूसरा डोज कुल4,10,75,918 है।जिसमे कुल महिला को 6,85,48,718 उनकी पुरुषों कि कुल संख्या 7,67,58,979 एवम अन्य 20,880 हैं. अगर आयु वर्ग के दृष्टिकोण से देखें तो देश भर में 18 से 30 आयु वर्ग के लोगों को 85,92,634 वहीं 30 से 45 आयु वर्ग में 1,47,31,274 जबकि 40 से 60 आयु वर्ग में 6,53,38,582 और 60 से अधिक आयु वर्ग में अबतक 5,66,35,719 लोगो का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण की दृष्टि से देखें तो राज्यों में पहले स्थान पर महाराष्ट्र है जहां 2,03,05,405 लोगों का कुल टीकाकरण हो गया है वही दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश जहां अब तक कुल 1,56,20,542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि तीसरे नंबर पर गुजरात जहां अब तक कुल 1,50,87,757 लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment