Saturday, May 15, 2021

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना से हुआ निधन, पश्चिम बंगाल में लगा 16 मई से 30 मई संपूर्ण लॉकडाउन

दोस्तों नमस्कार 

करोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान आप लोगों से निवेदन है कि   आप अनावश्यक  भीड़ में जाने से बचे। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना से मौत हो गई है।कोरोना संक्रमित होने के बाद कोलकाता के मेडिका superspeciality अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर आलोक राय ने दी। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए पश्चिम बंगाल में 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में  एक दिन में सर्वाधिक 20,846 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गए है।वहीं बीमारी से 136 और लोगों की मौत की खबर है।पश्चिम बंगाल में कुल कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 12993 हो गई है।पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 16 से 30 मई तक के लिये पूर्ण लॉकडाउन लगाते हुए नई पाबंदियां जारी कर दी है।

No comments:

Post a Comment