Tuesday, November 21, 2023

टाटा स्टील की सहायक कंपनी टीएसडीपीएल दे रही है स्थानीय युवाओं को रोजगार


जमशेदपुर। टाटा स्टील की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के जमशेदपुर प्लांट में 80 प्रतिशत से अधिक झारखंड के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। कंपनी ने एक पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया अपनाई है जिसमें लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल हैं। कंपनी राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने और झारखंड की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह निकट भविष्य में अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को आगे बढ़ा रही है।
टीएसडीपीएल की स्थापना मूल रूप से 1997 में टाटा रायर्सन लिमिटेड के रूप में की गई थी, जो टाटा स्टील और यूएसए की रायर्सन इंक के बीच एक संयुक्त उद्यम था। 2009 में, टाटा स्टील ने पूरी इक्विटी हासिल कर ली और इस तरह टीएसडीपीएल का जन्म हुआ। 2022 में कंपनी ने अपनी रजत जयंती मनाई।

No comments:

Post a Comment