शनिवार को ग्रुप के संचालक राजकमलजीत सिंह ने बताया कि प्रकाशपर्व पर उनके संस्थान का जत्था भी शोभायात्रा में शामिल होगा जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चे होंगे आकर्षण के केंद्र जो अपनी दस्तार पर इक ओंकार लिख कर ईश्वर एक है का सन्देश देंगे. टर्बन बैंक ग्रुप के राजकमलजीत सिंह और संदीप सिंह ने बताया कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने उन्हें नगरकीर्तन में शामिल होने की अनुमति देते हुए कहा कि प्रकाशपर्व पर नगरकीर्तन में कुछ ऐसा करें कि छोटे-छोटे बच्चे प्रेरित हों. प्रधान की साकारत्मक सोच का सम्मान करते हुए हमने निर्णय लिया कि नन्हे-मुन्नों की दस्तार पर इक ओंकार लिख कर संगत को प्रेरित करने के साथ-साथ, ईश्वर एक है का सन्देश भी देंगे.
दोनों संचालकों का कहना है कि और कोई भी सिख उनके ग्रुप के साथ नगरकीर्तन में शामिल होना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकते है.
No comments:
Post a Comment