जमशेदपुर । द सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस और टेक 5 कम्युनिकेशन के संयुक्त तत्वाधान में 25 एवम् 26 नवंबर को 16वा शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल जमशेदपुर का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया जायेगा। यह जानकारी आयोजक तथागत भट्टाचार्जी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि 2008 से ही शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल किया जा रहा है. इस वर्ष फेस्टिवल में पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, राष्ट्रीय सद्भाव, वैवाहिक विकार और मातृत्व जैसे विषयों पर आधारित 13 शॉर्ट्स फिल्मो का प्रदर्शन किया जाएगा। फेस्टिवल का उद्घाटन द माइंड ट्रेनर शॉर्ट्स फिल्म के प्रदर्शन से होगा। इस अवसर पर गौतम शंकर दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment