बांग्लादेश की सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे दो तस्कर मुठभेड में मारे गये हैं। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर ये अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तस्करों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो तस्करों ने बीएसएफ पार्टी पर ही हमला कर दिया। खबर है कि दोनों तस्कर बांग्लादेशी थे। बताया गया है कि बांग्लादेश की तरफ से कुछ स्मग्लर तड़के 3 बजे गौ तस्करी के मकसद से भारत की तरफ घुसपैठ करने लगे। जब तस्करों को रोका गया, तो उन्होंने जवानों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। आखिरकार बीएसएफ को अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो बांग्लादेशियों की मौत हुई है। तस्करों के हमले में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीएसएफ ने इस घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि तस्करों ने सीमा पर बाड़े पार करने के लिए लोहे की रॉड्स का इस्तेमाल कर सीढ़ियां बनाईं। इस दौरान जब बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्कर जवानों पर टूट पड़े। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। बचाव के लिए बीएसएफ को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें दो स्मग्लरों के मारे जाने की खबर है. बीते हफ्ते बीएसएफ ने बांग्लादेश से करीब 70 पक्षियों की तस्करी करने की कोशिश को रोक दिया था । बीएसएफ की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, दक्षिण बंगाल मोर्चे पर तैनात जवानों ने 20 तोते और 50 लव बर्ड्स को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बचाया। उस दौरान जवानों ने सीमा क्षेत्र के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं। इसके बाद बचाए गए पक्षियों को कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया गया था।
No comments:
Post a Comment