इसके साथ ही तेज हवा चल सकती है। 17 नवंबर से साफ होगा आसमान– अभिषेक आनंद ने बताया कि 13 नवंबर को राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्से में बारिश होगी। वहीं 14 नवंबर को राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिणई और मध्य हिस्से में बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है। 17 नवंबर के बाद आसमान के साफ होने के आसार हैं।
शनिवार से राज्य के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इन जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन की भी संभावना है।
No comments:
Post a Comment