Sunday, November 28, 2021

काशीडीह चंद्रवंशी भवन मे विधायक सरयू राय ने किया भगवान श्री जरासंध की प्रतिमा का उद्घाटन


झारखंड चंद्रवंशी सभा जमशेदपुर द्वारा आज श्री जरासंध महाराज की जयंती के अवसर पर काशीडीह चंद्रवंशी भवन में भगवान श्री जरासंध महाराज जी की मूर्ति का अनावरण कार्यकर्म का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और सम्मानित अतिथि फ़िल्म सुपर थर्टी के निर्देशक आनंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से भगवान श्री जरासंध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा भगवान श्री जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक श्री राय ने कार्यकर्म में उपस्थित चंद्रवंशी समाज के लोगो को बताया कि काशीडीह स्थित चंद्रवंशी भवन के ऊपरी तल्ला के निर्माण हेतु योजना का प्रारूप तैयार हो गया है,योजना समिति से स्वीकृत होने के पश्चात जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।वहीं फिल्म सुपर थर्टी के निदेशक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने समाज के लोगो को अपने बच्चे बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड चंद्रवंशी सभा के अध्यक्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी, सचिव राज कुमार चंद्रवंशी, संगठन मंत्री आनंद प्रसाद, उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, सदस्य अजीत सिंह चंद्रवंशी, ऋषिकेश सिंह, अवधेश कुमार भारती, राजेश चंद्रवंशी, विश्वनाथ सिंह, रामजी महतो, आशीष कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, अनिल कुमार, मदन कुमार, भुनेश्वर प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment