Friday, November 12, 2021

पुलिस के लिए पिछले कई वर्षों से सिरदर्द एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर किशन दा धराया


झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ़ शुक्रवार को भारी सफलता उस वक्त मिली है जब एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशनदास और उसकी पत्नी शीला मरांडी को सरायकेला से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की तलाश झारखंड पुलिस लगी हुई थी उसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। प्रशांत बोस माओवादियों के पोलित ब्यूरो का सदस्य है।
बताया जाता है कि नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस का सख्ती से चल रहे हैं अभियान से नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है और पिछले कई दिनों में कई बड़े नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है और कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और कई संगठन छोड़ने के फिराक में लगे हैं।
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि किशन दा की गिरफ्तारी के बाद उससे गुप्त ठिकाने पर पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। जबकि उसकी गिरफ्तारी के संदर्भ में बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ ही इलाज कराने सरायकेला आया था। खुफिया विभाग को इनपुट मिली और खुफिया विभाग के अलर्ट पर सरायकेला पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। पुष्टि होनी बाकी है।

No comments:

Post a Comment