शनिवार को तीन से चार घंटे जुगसलाई का पावर काटा जाएगा, उस दौरान तार शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा. संभवतः शनिवार तक विद्युत विभाग की तरफ से आरओबी के रास्ते में जो भी बाधा आ रही थी, वह दूर हो जाएगी।
मंत्री बन्ना गुप्ता की इस पहल का जुगसलाई निवासियों ने हृदय की गहराइयों से स्वागत किया है़. आरओबी के निर्माण में बाधाओं को दूर होने की खबर से जुगसलाई एवं बागबेड़ा के निवासियों में हर्ष की लहर है़.
No comments:
Post a Comment