Friday, November 12, 2021

जुगसलाई आरओबी की जद आ रहे हाईटेंशन विद्युत तारों की शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जुगसलाई आरओबी के निरीक्षण के दौरान जो निर्देश दिए थे, उनपर अमल प्रारंभ हो गया है. विद्युत विभाग द्वारा ओवरहेड हाईटेंशन तार को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है़।
शनिवार को तीन से चार घंटे जुगसलाई का पावर काटा जाएगा, उस दौरान तार शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा. संभवतः शनिवार तक विद्युत विभाग की तरफ से आरओबी के रास्ते में जो भी बाधा आ रही थी, वह दूर हो जाएगी।
मंत्री बन्ना गुप्ता की इस पहल का जुगसलाई निवासियों ने हृदय की गहराइयों से स्वागत किया है़. आरओबी के निर्माण में बाधाओं को दूर होने की खबर से जुगसलाई एवं बागबेड़ा के निवासियों में हर्ष की लहर है़. 

No comments:

Post a Comment