धर्मेन्द्र सिंह खोल सकते हैं वर्षा पटेल हत्याकांड का राज
पुलिस के अनुसंधान में जो तथ्य सामने आने की बात बताई जा रही है उसके अनुसार वर्षा की शादी के पहले जिमी नाम के दूसरे धर्म से जुड़े लड़के से प्रेम संबंध और अंतरंग संबंध भी थे. लेकिन बाद में उसकी शादी हो गई. फिर वर्षा की भी कदमा निवासी विशाल मेहता के साथ शादी हो गयी. लेकिन शादी के बाद भी उसका जिमी के साथ संबंध बना रहा. इसलिए पति पत्नी के बीच संबंध टूट गए. वर्षा अपने पति विशाल मेहता से अलग रहने लगी. जानकारी में बताया गया है कि उस जिमी नाम के लड़के के माध्यमस से ही एसआई धर्मेंद्र सिंह भी वर्षा के करीब पहुंचा था. लेकिन बाद में वर्षा के साथ सब इंस्पेक्टर के संबंध हो गए और फिर जिमी को लेकर उसका वर्षा के साथ विवाद भी हुआ. इस बात की चर्चा है कि बर्षा को लेकर ही जिमी का दरोगा से भी मतभेद हुआ और वर्षा के साथ भी एसआई की अनबन हुई थी. अनबन को लेकर ही वर्षा की हत्या हुई है, ऐसी संभावना है. पुलिस को आशंका है कि वर्षा की हत्या में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का हाथ हो सकता है. धर्मेंद्र सिंह पहले बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित था, लेकिन बाद में उसका तबादला साकची थाना हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वैसे इस संबंध में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा. खुलासा होने के बाद ही इस बिंदु पर कुछ कह सकते हैं. पुलिस की जांच चल रही है. टेल्को थाना में हत्या कड़ी सुलझाने की कोशिश की जा रही है.पुलिस ने मृतका के मायके वालों से भी बयान लिया है और उनसे भी यह जाना है कि वर्षा के पास कौन-कौन लोग आते-जाते थे।
No comments:
Post a Comment