Thursday, November 18, 2021

एनटीटीएस की छात्रा से छिनतई करने वाला अपराधी गिरफ्तार,लूटा गया मोबाइल फोन बरामद।


बर्मामाइंस पुलिस की एक टीम ने एनटीटीएस की छात्रा से 13 अगस्त 2021 को लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस सिलसिले में अपराधिक चरित्र के युवक अभिषेक कुमार उर्फ अजीत को गिरफ्तार किया है. वह बर्मामाइंस कैलाशनगर का रहने वाला है. हालांकि वह वर्तमान में शंकोसाइ रोड नम्बर-5 में रहता है. बर्मामाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजू ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की और उसके पास से लूटा गया ग्लैक्सी कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया. उसके खिलाफ पहले से भी चोरी व छिनतई के मामले दर्ज हैं. बर्मामाइन्स मेन रोड हरिजन बस्ती से मोटरसाईकिल चोरी करने, 
 बर्मामाइन्स मिल्स एण्ड गोदाम एरिया में मन्टु शर्मा उर्फ संदीप शर्मा के घर में घूस कर इनके द्वारा जेवर की चोरी करने, बर्मामाइन्स हरिजन बस्ती लक्ष्मण बेहरा के घर के सामने से स्कूटी चोरी करने और कैलाश नगर टाटा फाउण्ड्री शिवनगर से मोटरसाईकिल चोरी कांड में इसके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया है।

No comments:

Post a Comment