Friday, November 19, 2021

काले -जादू और अंधविश्‍वास के चलते सगी ताई ने दे डाली मासूम की बलि, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के मुण्डाली क्षेत्र में 7 नवंबर को हुई 5 साल के बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने कर दिया है खुलासा। काले -जादू और अंधविश्वास के चलते 5 साल के मासूम बच्चे की ताई ने अपने 14 साल के बेटे के साथ मिल कर मासूम की बलि दे डाली है।पुलिस ने मृतक बच्चे की ताई और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई दंराती भी मिली है।जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में सामने आया है की मृतक बच्चे की ताई के 8 बच्चे जन्म लेने के बाद ही मर चुके हैं। इसके अलावा जो दो बेटे ही जीवित हैं वह भी हर वक़्त बीमार रहते हैं। ऐसे में उसको किसी बाबा ने बताया था कि यदि वह किसी बच्चे की बलि दे देती है, तो बचे हुए दोनों बेटे कभी बीमार नहीं रहेंगे।
पुलिस ने ये भी बताया कि थाना मुण्डाली क्षेत्र के ग्राम सिसौली में 7 नवंबर 2021 को वीर सिंह ने सूचना दी की उसका 5 साल बेटा बुद्धू उर्फ भानुप्रताप दोपहर 02.00 बजे दिन से घर से लापता है। इस सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा लिखकर बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया। 8 नवंबर 2021 को यानी अगले दिन 5 साल के मासूम का शव वीर सिंह के बड़े भाई नरेश तोमर के घर में बने कमरे से भूसे के ढेर से बरामद हुआ।

No comments:

Post a Comment