Monday, November 8, 2021

पहाड़िया आदिम जन जाति के बीच डालसा ने जागरूकता अभियान के तहत दी कानून की जानकारी


जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा भारत के अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के चिमटी स्थित पहाड़िया बस्ती में किया गया। पहाड़िया बस्ती में डालसा टीम ने विलुप्त हो रहे पहाड़िया आदिम जन जाति के लोगों से मिले और उनके समस्याओं को सुनी। डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , निताई चन्द्र गोराई , राजीव महतो एवं दिलीप कुमार ने पहाड़िया बस्ती में डोर टु डोर भ्रमण कर वहां के मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए। पहाड़िया जाति के लोगों ने बताया कि यहां के लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित रह रहे हैं। बस्ती में कुल 32 पहाड़िया आदिम जन जाति परिवार के लोग रहते हैं , जिनमें अधिकांश लोग जर्जर मकान व झुग्गी झोपडी में रहने को विवस हैं। बस्ती में पहाड़िया जाति के लोगों को रहने के लिए एक भी पीएम आवास नही बनाया गया है। यहां शिक्षा व जागरूकता की घोर कमी है , जिसके कारण उनके बच्चे भी स्कूल नही जा पाते हैं । बस्ती में पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है ,लोग तालाब , झरने का पानी पीते हैं नाली गली एवं सड़क का भी बदहाल स्थिति है। पहाड़िया आदिम जन जाति के लोगों ने राशन व पेंशन समय पर नही मिलने की भी डालसा टीम से शिकायत किया। डालसा टीम ने सम्बंधित विभाग तक उनकी समस्याएं को पहुँचा कर शीघ्र सकारात्मक पहल करने की बात कही। डालसा टीम ने सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के और भी कई गावों में सघन जागरूकता अभियान चलाया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया । इस दौरान डालसा के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में बताया तथा नालसा एवं झालसा के स्कीमों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। साथ ही उन्होंने डालसा के गठन एवं उसके उद्देश्यों के बारे में भी बताया और ग्रामीणों को अपने आस पड़ोस के विवाद को डालसा के माध्यम से त्वरित एवं निःशुक्ल समाधान पाने की बात कही । जिले के सभी प्रखंडों में डालसा द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता केन्द्र भी खोले गए हैं जहाँ सम्पर्क कर अपनी बात को रख सकते हैं। जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों को घरेलू हिंसा , छुआछूत , डायन प्रथा , दहेज प्रथा , मानव तस्करी , बाल विवाह , बाल श्रम , मनरेगा , शिशु प्रोजेक्ट , बृद्धा व विधवा पेंशन , दिव्यांगता पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , ई श्रमिक कार्ड आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया। यह अभियान सोमवार को डालसा द्वारा पूरे जिले में सघन रूप से चलाया गया जो आगे भी 14 नवम्बर तक जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment