वह जमशेदपुर पुलिस के जवान दिलीप कुमार का रिश्ते में साला था. रांची पुलिस के मुताविक दिलीप ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. उसने घटना के पीछे की जो कहानी बतायी वह इस प्रकार है. दिलीप की बातों पर भरोसा करें तो उसने रांची में प्रेम विवाह किया था. उसकी पत्नी रांची में रहती थी और उसके स्वंय की पोस्टिंग जमशेदपुर हो गयी थी. उसे अपनी पत्नी पर किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था. घटना के तीन दिन पहले दिलीप जमशेदपुर से रांची अपने ससुराल गया था. वह शनिवार को ड्यूटी जॉइन करने के लिए जमशेदपुर आने वाला था. लेकिन वह पत्नी के अवैध सम्बंधों का खुलासा करना चाहता था. शनिवार को वह अपनी पत्नी को बताकर घर से चला कि वह जमशेदपुर जा रहा है, लेकिन वह जमशेदपुर नहीं आया. वह अपनी पत्नी को रंगेहाथ पकड़ना चाहता था. उसने अपने दोस्त के साथ शराब पी और फिर नशे की हालत में ससुराल जा पहुंचा. जहां पत्नी और साले का भी परिवार था. नशे की हालत में दिलीप का अपने साला शशि होरो के साथ विवाद होने लगा. इसी बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दिलीप ने शशि के पेट में चाकू घोपकर जख्मी कर दिया. फिर गंभीर रूप से घायल शशि को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल में दिया बयान में बताया कि शशि के पेट में रॉड घुस गया है, लेकिन मारने के बजाय उसे दुर्घटना का रुप देने की कोशिश की गयी. दिलीप व ससुराल वाले पुलिस को बिना बताये शशि के शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन पड़ोसियों को मामले को शशि की मौत पर संदेह था. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इससे पहले कि शशि का अंतिम संस्कार होता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. इस सम्बंध में रांची सदर थाना की पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment