एमजीएम थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन डांगा पुल के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 मजदूर जख्मी हो गए हैं. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. लेकिन पुलिस की तत्परता से भीड़ छट गयी. मृतक का नाम आशीष है. वह उड़ीसा का रहने वाला है. जबकि घायल पवन मंडल और समीर दोनों वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं. जिनकी चिकित्सा चल रही है. घटना के संबंध में एमजीएम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि दिन के करीब 12.30 बजे खाली ट्रक डिमना से घाटशिला की ओर जा रहा था. निर्माणाधीन डांगा पुल में काम करने वाले मजदूर आशीष, पवन और समीर पास के दुकान से चाय पी कर वापस लौट रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हटा और ट्रक रॉन्ग साइड से आकर इन तीनों मजदूरों को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही आशीष की मौत हो गई. पवन तथा समीर जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. जबकि मृतक आशीष का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
No comments:
Post a Comment