साकची थाना अंतर्गत टैंक रोड स्थित कोलकाता अलीशान बिरियानी हाउस में मंगलवार की रात 11:00 बजे हथियारबंद अपराधियों ने दुकान संचालक अली अकबर को पिस्टल सटाकर कैश काउंटर से ₹45000 लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने स्टाफ पर पिस्टल तानी और बट से मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद अपराधकर्मी हल्ला न करने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गये. घटना की सूचना अली अकबर ने साकची पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. वैसे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर और उनकी हरकत कैद हो गई है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना के संबंध में संचालक अली अकबर ने पुलिस को बताया कि दुकान का काम बंद हो गया था. दुकान बंद करने के पहले वे अपना हिसाब किताब कर रहे थे. तभी पीछे की ओर से बाइक से दो युवक आए और एगरोल की मांग की. अली अकबर ने उन्हें बताया कि दुकान का काम बंद हो चूका है. उसके बाद अपराधकर्मी जबरन दुकान के अंदर घुस गए और अली अकबर को पिस्टल सटाई. अली अकबर ने हाथ से पिस्टल पकड़ लिया तो अपराधियों ने हाथ झटकर पिस्तौल की बट से उन्हें मारकर जख्मी कर दिया और कैश काउंटर से ₹45000 निकाल लिए. पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है।
No comments:
Post a Comment