Friday, October 22, 2021

कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा की गई Excellent-200 की शुरुआत,चिकित्सकों को दिया गया नियुक्ति पत्र।

 
कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा कोडरमा जिला में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कई कार्यों की शुरुआत किये जा रहे है। कोडरमा जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल में विकसित किया गया है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा सके। युवाओं को कंप्यूटर की बेसिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी दिशा में कार्य करते हुए जिला प्रशासन द्वारा Excellent-200 की शुरुआत की गई है। Excellent-200 के माध्यम से कोडरमा जिला के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगा। विधायक कोडरमा डॉ नीरा यादव, विधायक बरही उमाशंकर शंकर अकेला यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 
विधायक कोडरमा डॉ नीरा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का कार्य किया जाना, सराहनीय है। उन्होंने Excellent-200 के चयनित सभी छात्र-छात्रों को बधाई दिये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक अच्छी सोच के साथ Excellent-200 की शुरुआत की गई हैं। इसमें आपका चयन होने सौभाग्य की बात है। आप सभी निरंतर क्लास करते हुए विभिन्न विषयों का मार्गदर्शन प्राप्त करें। एक सोच के साथ आगे बढ़े ..सफलता आपके कदम चूमेगी।  विधायक ने परीक्षा में शामिल हुए वैसे बच्चें जिनका Excellent-200 के लिए चयन नहीं हुआ है, उन्हें भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिये आत्मविश्वास होना चाहिए और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। एक सोच के साथ आगे बढ़ते चले..सफलता आपके पीछे पीछे चलेगी। अपने लक्ष्य को पाने के लिये सारी बाधाओं को दूर करते हुए आगे बढ़े। विधायक ने कहा कि जिंदगी में कोई भी कार्य मिले, उसका ईमानदारी से निर्वहन करें। 
वहीं बरही के विधायक उमाशंकर शंकर अकेला यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण में अहम भूमिका होती है और शिक्षक बच्चों का भविष्य निर्माण करते है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई Excellent-200 सराहना की। साथ ही Excellent-200 हेतु चयनित बच्चों को बधाई दिये।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि एक योजनाबद्ध तरीके से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें। उन्होंने Excellent-200 के लिये बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक को आभार व्यक्त किया। उपायुक्त रंजन ने चयनित सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि Excellent-200 के सफल संचालन में आपकी सहभागिता है और आप लोगों की सहयोग अपेक्षित है। आप निरंतर क्लास करते बेहतर शिक्षा प्राप्त करें और एक अच्छा मुकाम हासिल करें। शिक्षकों के साथ बेहतर व्यवहार स्थापित करें। उपायुक्त ने कई उदाहरण देते हुए बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
विधायक कोडरमा डॉ नीरा यादव, विधायक बरही उमाशंकर शंकर अकेला यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी  मनीष कुमार द्वारा Excellent-200 में चयनित टॉप चार छात्र-छात्रों को मेडल पहनाकर व पौधा देकर सम्मानित सम्मानित किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा शुरुआत की गई Excellent-200 के तहत कोडरमा जिला से चयनित 200 छात्र-छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी ताकि वे अपने बेहतर करियर की ओर आगे बढ़ सके। Excellent-200हेतु चयनित विद्यार्थियों को चार माह तक विभिन्न शिक्षकों द्वारा सामान्य अध्ययन, सामान्य गणित, अंग्रेजी व रिजनिंग का कोचिंग प्रदान किया जायेगा।
मौके पर विधायक कोडरमा डॉ नीरा यादव, विधायक बरही उमाशंकर शंकर अकेला यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा नवनियुक्त चिकित्सकों (डॉ रविकांत कुमार सिंह, डॉ अभिषेक कुमार,डॉ रूपा रानी व डॉ माणिकांत गुप्ता) को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया। 
मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना,श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला नियोजन अधिकारी, प्रशिक्षु उप समाहर्ता सारांश जैन, ईडीएम राजदेव महतो, एपीआरओ अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment