Monday, October 25, 2021

थाने में गुरुद्वारा प्रधान के साथ धक्का-मुक्की के विरोध में सिख समाज का थाना घेराव और रोड जाम


जमशेदपुर के उलीडीह के मोनू होटल में लूट के मामले में संदिग्ध की तलाश में आरोपी के घर में पहुंची संदिग्ध ना मिलने पर पुलिस ने करवा चौथ पर रविवार को घर आए उसके जीजा को उठा ले गई। इस मामले में पूछताछ करने वार को थाना गए मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह से थाना प्रभारी के समक्ष ही केस के आई ओ के द्वारा बदतमीजी और धक्का-मुक्की कर दिए जाने की खबर है। जिसके बाद सिख समाज उत्तेजित हो गया और उलीडीह थाना का घेराव करते हुए थाने के समक्ष मैन रोड को भी जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि केस के आईओ माफी मांगे उसके बाद ही धरना खत्म होगा। रोड जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। खबर लिखे जाने तक लोग परेशान हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों के उलीडीह मोनू होटल में लूटपाट हुई थी। इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर धमक गई थी लेकिन वह नहीं मिला तो उसके जीजा कुलविंदर सिंह उठा लिया।
इस बात की जानकारी सिख समाज के लोगों को लगी तो वे आक्रोशित हो गए और मानगो द्वारा प्रधान भगवान सिंह के साथ थाना पहुंच गए। मानगो थाना प्रभारी से इस मुद्दे पर भगवान सिंह की बातचीत हो ही रही थी। भगवान सिंह का कहना था कि आरोपी के बदले उसके जीजा जो कल ही आए थे उसको क्यों उठा लिया गया। इसी बीच केस के आई ओ भी पहुंच गए और भगवान सिंह के साथ बदत्तमीजी करते हुए धक्का-मुक्की कर दी।
घटना के खिलाफ सिख समाज उग्र हो गया और थाने का घेराव करने के साथ-साथ पास के ही रोड को भी जाम कर दिया है।

No comments:

Post a Comment