रांची जिले में अपराध की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। मामला जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के हर्रा गांव का है, जहां नक्सली संगठन गांव में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर सबको दहशत में डाल दिया है। नक्सलियों ने गांव में रहने वाले रामपाल सिंह के घर के बाहर एक पोस्टर चिपकाए, जिसमे टीएसपीसी संगठन का नाम है, और पोस्टर मे लिखा गया है की टीएसपीसी संगठन को मैनेज नही किया गया तो गोली खाने के लिए तैयार रहे। पोस्टर नक्सलियों ने रामपाल सिंह को संबोधित कर मैनेज करने की बात लिखी है,इसको लेकर परिवार में दहशत का माहौल है।वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मात्रा में खोखा बरामद किया है, पुलिस ने कहा मामले की जांच जारी है, जल्दी ही नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाल सिंह को बीते 2 अक्टूबर से नक्सलियों की ओर से धमकी दी जा रही थी। मामले से पूरा परिवार दहशत में है।
No comments:
Post a Comment