सोनारी की रहने वाली एक युवती को साइवर अपराधियों ने 11 लाख रुपये का चूना लगाया है. ठगी की शिकार युवती ने साइबर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. साइबर पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती का कहना है कि उसने मेट्रीमोनियल साइट शादी डॉट कॉम में अपना बायोडाटा डाला था. बायोडाटा डालने के एक माह बाद एक युवक ने उससे सम्पर्क किया और बोला कि वह उससे शादी करना चाहता है. वह विदेश में रहता है और पेशे से डॉक्टर है. दोनों के बीच मोबाइल चैटिंग से बातचीत शुरू हुई. इसी बीच युवक ने कहा कि वह उससे मिलना चाहता है और इंडिया आ रहा है. एक दिन उसने फोन किया और कहा कि उसे मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने पकड़ लिया है. वह कुछ महंगे सामान लेकर आया है. कस्टम वाले उसे छोड़ने के बदले रुपए की मांग कर रहे हैं. युवती का कहना है कि वह उसके झांसे में आ गई और उसके बतायेनुसार 20 बार में 11 लाख रुपए विभिन्न बैंक में ट्रांसफर करती गई. लेकिन उसके बाद जिस मोबाइल के सम्पर्क में वह थी, वह अचानक से बंद हो गया. उसके बाद बताया जाने लगा कि इस नम्बर का कोई वजूद नहीं है. उसके बाद युवती को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और वह शिकायत करने साइवर थाना पहुंची।
No comments:
Post a Comment