Friday, October 1, 2021

टेल्को कॉलोनी में सरेशाम बंद घर से लाखों के गहने चोरी कर ले गये चोर


टेल्को कॉलोनी क्वार्टर नम्बर के2 / 13, रोड नंबर 10 निवासी गजेंद्र सिंह के क्वार्टर में गुुरुवार को सरेशाम अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. गुरुवार की शाम 6 बजे गजेंद्र सिंह बेटी के लिये सामान खरीदने बाजार गये थे. रात आठ बजे के करीब वापस लौटे व ताला खोला. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया था. गजेन्द्र सिंह को समझते देर नहीं लगी कि अंदर कोई घुसा है. वे भागते हुये पीछे की ओर गये तो चोर पीछे के रास्ते से भाग चूके थे. पीछे का रास्ते ही घर के अंदर गये तो सारा सामान बिखरा था. दोनों अलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने पूरा लॉकर खंगाल दिया था. लॉकर में रखी हीरे की अंगूठी, सोने के गहने, एक डीएसएलआर कैमरा और चांदी के आभूषण चोर ले गए. चोरी गे गहनों की कीमत 2 से तीन लाख के बीच बतायी गयी है. वहीं सूचना मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन शुरु कर दी गयी है. इस सम्बंध में पुलिस ने गजेन्द्र सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

No comments:

Post a Comment