विभागीय काम के लिए करमपदा से बंडामुंडा रेलवे ऑफिस जा रहे करमपदा में रेल सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग में कार्यरत कामरेड महेश कुमार सिंह नामक रेलकर्मी को बंडामुंडा-बिसरा में रोड डी -केबिन में स्थित श्मशान घाट के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप वैन फरार हो गया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जाती है। घटना से रेल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है। रेल कर्मियों ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है। इस बात की खबर मिलते ही बंडामुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने वाले पिकअप वैन की तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment