केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले तौफा दिया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत यानी डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है।बता दें डीए और डीआर की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से दिसंबर 2021 तक प्रभावी रहेगी। मालूम हो डीए और डीआर के बढ़ोतरी की घोषणा से लगभग 47.14 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
इसी के साथ डीए और डीआर में बढ़ोतरी के कारण राजकोष पर लगभग ₹ 9,488.70 करोड़ प्रति वर्ष का अतिरिक्त प्रभाव पड़ेगा।
डीए और डीआर में बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया है। वहीं, पेंशनभोगियों की महंगाई राहत 31 फीसदी हो गई है।
No comments:
Post a Comment