लेकिन इस दिशा में अभी तक सरकार की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की गई है. आदिवासी सेंगल अभियान के केंद्रीय संयोजक बिमो मुर्मू ने राष्ट्रपति से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. आदिवासी सेंगल अभियान के संयोजक ने राष्ट्रपति के समक्ष मांग रखी है कि संताली को हिंदी के साथ झारखंड की राजभाषा बनाने, हो, मुंडा, कुड़ूख और खड़िया भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने, झारखंडी डोमिसाइल और अन्य संवैद्धानिक कानूनी अधिकारों की रक्षा करने, सीएनटी/एसपीटी एक्ट की रक्षा करते हुए वीर शहीद सिदो मुर्मू और बिरसा मुंडा के वंशजों को सम्मान देने, सुरक्षा और समृद्धि के लिए दो ट्रस्टों का गठन करने, असम, अंडमान आदि के झारखंडी आदिवासियों को अविलंब अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने, विस्थापन और पलायन पर रोक लगाने, शहीद सिदो मुर्मू के वंशज रामेश्वर मुर्मू और रूपा तिर्की की संदिग्ध मौतों की सीबीआई जांच कराने संबंधी मांगें शामिल हैं. धरना में आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय महासचिव डॉ सोमाय सोरेन, जिला अध्यक्ष सीताराम माझी, सेंगेल परगना जूनियर मुर्मू आदि शामिल थे।
Friday, October 8, 2021
सरना धर्म कोड को मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर डीसी कार्यालय पर धरना, डीसी के माध्यम से रष्ट्रपति को मांगपत्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment