Friday, October 8, 2021

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। पुलिस ने किया 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार


 देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। एसपी धनंजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर कुल 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 24 मोबाइल, 41 सिम कार्ड, 4 एटीएम, 41 हजार रुपये नगद बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी मोहनपुर, मधुपुर, पथ्रोल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हुई है। इसकी पुष्टि देवघर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने प्रेस वार्ता में की। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप, फोन पे के जरिये कैश बैक रिक्वेस्ट भेज कर ठगी किया करते थे। साथ ही बैंक अधिकारी बन बैंक ग्राहकों से लाखो की ठगी किया करते थे।

No comments:

Post a Comment