Thursday, October 21, 2021

इंसानियत हुई शर्मसार, बिरसानगर नवजात को नाली में फेंका बच्चे की हुई मौत।


जमशेदपुर के बिरसानगर में इंसानियत को एक बार फिर से शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है बिरसानगर ज़ोन  8, रविदास कॉलोनी की घटना है,जहां  किसी ने  नवजात शिशु को गंदे नाले में फेंक दिया था, जिससे बच्चे की मौत हो गई। लोगो ने नाले में पड़े नवजात शिशु को देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुकृति संस्था के सहयोग से नवजात को नाले बाहर निकाला गया। कारवाई पूरी करने के बाद संस्था द्वारा इंसानियत दिखा कर उस शिशु को दफना दिया गया।


No comments:

Post a Comment