न्यूवोको सीमेंट प्लांट में पैकिंग के दौरान कंवेयर बेल्ट में फंसकर ठेका मजदूर सरयू साहू बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसे कंपनी के एंबुलेंस से ठेका मजदूरों ने इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है. उसका एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. गोविंदपुर के भोला बागान में रहने वाला सरयू साहू न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड के पैकिंग प्लांट में ठेका मजदूर सरयू साहू पैकिंग व रिगर का काम करता है. वह ठेका कम्पनी फर्म नवीन इंफ्राटेक्चर में काम करता है. शाम के 4.30 बजे ड्यूटी के दौरान सरयू साहू का पैर कन्वेयर के बेल्ट में फंसकर बुरी तरह से चोटिल हो गया. टीएमएच में उसकी चिकित्सा चल रही है. भर्ती सरयू साहू को देखने मजदूर नेता चंदन पांडेय टीएमएच पहुंचे. उन्होंने ठेका कंपनी के सुपरवाइजर से बात की. उसके इलाज का पूरा खर्च और उसका पूरा वेतन देने को कहा है. सरयू साहू मूल रुप से बिहार के सीवान का रहने वाला है.
No comments:
Post a Comment